यूपी: कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से गोरखपुर के बड़हलगंज में तीन मरीज़ों की मौत
The Wire
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ज़िले के बड़हलगंज क़स्बे का मामला. अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन की कमी से मरीज़ों की मौत की बात से इनकार करते हुए कहा है कि मरीज़ पहले से ही गंभीर हालत में थे.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज कस्बे में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी वजह से तीन मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. बड़हलगंज के दुर्गावती अस्पताल में शुक्रवार दोपहर बाद यह घटना घटी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत होने की बात से इनकार किया है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि बृहस्पतिवार रात को ऑक्सीजन की कमी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर लिए, जिसके बाद मरीजों की मौत हो गई. दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन ने इस बात से इनकार करते हुए कहा है कि मरीज पहले से ही गंभीर हालत में थे. अस्पताल में 27 गंभीर मरीज भर्ती हैं. प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने रात में ही 30 सिलेंडर मंगा लिए थे.More Related News