
यूपी: ऑक्सीजन की कमी बताने वाले अस्पताल पर लखनऊ प्रशासन ने एफआईआर दर्ज करवाई
The Wire
गोमती नगर के सन हॉस्पिटल ने तीन मई को एक नोटिस में रोगियों के परिजनों से ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके मरीज़ को अस्पताल से शिफ्ट करने की बात कही थी. इसके बाद लखनऊ प्रशासन ने अस्पताल पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर 'झूठी ख़बर' फैलाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. अस्पताल ने कहा है कि वे इसके ख़िलाफ़ हाईकोर्ट जाएंगे.
लखनऊ: कोविड-19 के कहर के बीच लखनऊ प्रशासन ने बुधवार देर रात शहर के एक निजी अस्पताल के खिलाफ ऑक्सीजन की कमी के बारे में ‘फेक न्यूज़’ फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, गोमती नगर के सन अस्पताल का है, जिसे करीब महीने-भर पहले कोविड अस्पताल बनाया गया है. एफआईआर होने के बाद अस्पताल ने कहा है कि वह इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएंगे. अस्पताल ने 3 मई को एक नोटिस में बताया था कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी है, जिसके चलते मरीजों के परिजनों से उनको वहां से शिफ्ट करने की बात कही गई थी. हॉस्पिटल के अनुसार, तीन मई को 45 बेड वाले उनके अस्पताल में 38 मरीज थे, जिनमें से सभी ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. गुरुवार को यहां 28 मरीज थे, जिनमें से 20 ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे.More Related News