यूपी: एसटी हसन पर भड़के बीजेपी सासंद, बोले- लोगों को भड़काने के लिए दे रहे हैं बेतुके बयान
ABP News
बीजेपी सांसद जफर इस्लाम ने सपा सांसद एसटी हसन के विवादित बयान को लेकर हमला बोला है. जफर इस्लाम ने कहा कि सपा सांसद लोगों को गुमराह करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
मुरादाबाद. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सपा सांसद एसटी हसन के विवादित बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है. कोरोना संक्रमण के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराने के लिए जफर इस्लाम ने एसटी हसन पर तीखी टिप्पणी की है. जफर इस्लाम ने कहा, "एसटी हसन और मैं एक ही धर्म से आते हैं. उन्हें अपने धर्म की जानकारी कम है. उन्हें ऐसी बेतुकी बातों से अलग रहना चाहिए. अगर ऐसा होता तो मक्का मदीना में नहीं होता." जफर इस्लाम ने आगे कहा कि सपा सांसद को खुद सोचना चाहिए कि एक जनप्रतिनिधि होते हुए उन्हें ऐसा बोलना चाहिए. अगर वैज्ञानिक आधार पर भी देखे तो वो लोगों को गुमराह करने के लिए बोल रहे हैं.More Related News