
यूपी: उन्नाव में सब्ज़ी विक्रेता किशोर के सिर में चोट लगने से हुई मौत: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
The Wire
घटना बीते 21 मई की शाम उत्तर प्रदेश उन्नाव ज़िले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुई. सब्ज़ी विक्रेता फैसल हुसैन को पुलिस कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया था. मृतक के परिजन का आरोप है प्रभारी निरीक्षक के सामने फैसल को पीट-पीट कर मार डाला गया.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अपने घर के बाहर सब्जी बेच रहे एक किशोर की कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन को लेकर पुलिस की कथित पिटाई और प्रताड़ना के बाद मौत को लेकर हुए पोस्टमॉर्टम में पता चला है कि सिर में चोट लगने की वजह से सब्जी विक्रेता की मौत हुई है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बांगरमऊ पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी में दिख रहा है कि फैसल हुसैन (18) को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घसीट कर लाया जा रहा है. वे बार-बार गिर जा रहे हैं. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हुसैन को पुलिस स्टेशन में लाया जा रहा है या यहां से कहीं और ले जाया जा रहा है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है, जिसमें कॉन्स्टेबल विजय चौधरी और सीमावत तथा होमगार्ड सत्यप्रकाश आरोपी हैं. प्राथमिकी में मृतक के परिजन का आरोप है प्रभारी निरीक्षक के सामने किशोर को पीट-पीट कर मार डाला गया. परिजनों ने कहा था कि 18 वर्षीय सब्जी विक्रेता फैसल हुसैन को पुलिस ने कथित तौर पर दोपहर में बाजार से शुक्रवार हिरासत में लिया था और उन्हें इतना पीटा गया कि उनकी मौत हो गई.More Related News