
यूपी: इटावा लायन सफारी पार्क में दो शेरनियां कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
NDTV India
इससे पहले पिछले साल कोरोना काल मे गुजरात के जूनागढ़ में बवेसियोसिस सक्रंमण से 23 शेरों की मौत को लेकर इटावा सफारी पार्क हाइअलर्ट पर रखी जा चुकी है . तब इटावा लॉयन सफारी में मौजूद सभी 16 शेर शेरनी और शावकों की टेस्टिंग कराने का कराई गई थी .
हैदराबाद के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी पार्क मे दो शेरनियों में कोरोना सक्रंमित पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया, 4 साल की गौरी ओर 9 साल की जेनिफर आरबीआरआई बरेली से रिपोर्ट आने के बाद कोरोना से संक्रमित पाया गया है, दोनों को लायन सफारी के वन्य जीव चिकित्सालय मे आईसोलेशन मे रखते हुए चिकित्सा विशेषज्ञों से प्राप्त परामर्श के अनुसार उनकी चिकित्सा जारी है. इसकी पुष्टि सफारी पार्क के निदेशक के के सिंह ने की.More Related News