
यूपी: आज लखनऊ में पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा
ABP News
DGP Conference: पीएम मोदी ने डीजीपी सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी ली है. पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत वे सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल यानि 21 नवंबर को पुलिस मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) के 56वें सम्मेलन में भाग लेंगे. शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था. आज और रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे. उनके आदेश पर पहली बार ये सम्मेलन हाइब्रिड तरीक़े से हो रहा है. जिसके लिए देश भर के क़रीब 200 सीनियर आईपीएस अफ़सर लखनऊ पहुंचे हैं. जबकि क़रीब 150 अफ़सर वर्चुअल तरीक़े से जुड़ेंगे.
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
More Related News