
यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 लोगों की मौत
ABP News
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए.
नोएडा. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार तड़के हुए एक हादसे में यहां पांच लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा चार लोग घायल भी हुए. ये हादसा फिरोजाबाद में हुआ है. बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के नगला खांगर में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सैफई के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. खबर के मुताबिक, बस लखनऊ से आगरा आ रही थी.More Related News