
यूपी: अवैध शराब को लेकर सख्त योगी सरकार, पुलिस को दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश
ABP News
यूपी में अवैध शराब को लेकर सीएम योगी सख्त दिख रहे हैं. योगी ने यूपी पुलिस को अवैध शराब के मामलों में कठोर कार्रवाई करने को कहा है.
CM Yogi Adityanath directs on Illegal Liquor: यूपी की योगी सरकार शराब माफियाओं पर नरमी बरतने के मूड में नहीं है. अवैध शराब के कारण बीते दिनों हुए कई घटनाओं को लेकर सरकार सख्ती के मूड में है. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ओर से यूपी पुलिस को निर्देश भी जारी किया गया है. योगी ने सख्त एक्शन लेने को कहासीएम योगी ने पुलिस को निर्देश दिया है कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो. योगी ने पुलिस को अवैध शराब के ठिकानों पर छापा मारने को भी कहा है. उन्होंने पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान और तेज करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.More Related News