
यूपी: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
ABP News
अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है. शराब पीने के बाद 4-5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
अलीगढ़. यूपी में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है. अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है इन लोगों ने शराब नजदीकी ठेके से खरीदी थी. जहरीली शराब पीने के बाद 4-5 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जहरीली शराब से मौत की घटना लोधा थाना इलाके की है. मरने वालों में गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और लोधा इलाके के लोग हैं. खबर के मुताबिक, जहरीली शराब से नोएडा के एक ड्राइवर और मथुरा के एक शख्स के अलावा लोधा के पांच लोगों की मौत हो गई. डीएम ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए हैं.More Related News