
यूपी: अयोध्या में बैंगन के पेड़ पर मिला 'राम' नाम लिखा बैंगन, मालिक ने शुरू की पूजा अर्चना
ABP News
राम नगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के पछियाना गांव में एक बैंगन का पेड़ है. बैंगन में राम लिखा देखकर लोग अचरज कर रहे हैं. पेड़ के मालिक ने पूजा अर्चना भी शुरू कर दी है.
राम नगरी अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर तहसील के पछियाना गांव में एक व्यक्ति ने अपने घर के पास बागवानी में कुछ सब्जी खेती कर रखी है, जिसमें एक पेड़ बैंगन का भी है. बैंगन में राम लिखा देखकर लोग अचरज कर रहे हैं. बागवानी करने वाले डॉक्टर राम प्रताप सिंह ने एक बैंगन को तोड़कर अपने पूजा स्थल पर रखकर उसकी पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है, जबकि दूसरा बैंगन अभी भी पेड़ में लगा हुआ है. यह मामला थाना हैदरगंज के जाना बाजार के पछियाना गांव का है. जहां पर डॉक्टर राम प्रताप सिंह ने अपने घर के पास में छोटी सी जमीन पर बागवानी कर रखी है, जिसमें सब्जियों के अलावा बैंगन के पौधे भी लगाए हैं. पौधे में केवल दो बैंगन के फल लगे थे.More Related News