
यूपी: अयोध्या के डीएम आवास के बोर्ड का रंग भगवा से हरा करने के मामले में जूनियर इंजीनियर निलंबित
The Wire
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के ज़िलाधिकारी के आधिकारिक आवास की मरम्मत चल रही है, जिससे वह इन दिनों पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रह रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक जूनियर इंजीनियर के निर्देश पर इस अस्थायी आवास पर लगे साइनबोर्ड का रंग भगवा से हरा कर दिया गया था. इससे संबंधित तस्वीरें को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कुछ लोग इसे सत्ता परिवर्तन से पहले का बदलाव बताने लगे थे.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अयोध्या के जिलाधिकारी (डीएम) के अस्थायी आवास पर लगे साइनबोर्ड का रंग बदलने को लेकर हुए विवाद के तीन दिन बाद राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को निलंबित कर दिया है.
जिलाधिकारी नीतीश कुमार शहर के सिविल लाइंस इलाके में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं, क्योंकि उनके सरकारी आवास का जीर्णोद्धार (मरम्मत) चल रहा है.
पिछले कुछ दिनों में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर अजय कुमार शुक्ला के निर्देश पर ‘जिला मजिस्ट्रेट के निवास’ लिखे हुए साइनबोर्ड का रंग भगवा (केसरिया) से हरे रंग में बदलते हुए कार्यकर्ताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई थीं.
इन तस्वीरों को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पहले का बदलाव बताते हुए पोस्ट भी लिखना शुरू कर दिया था.