![यूपी: अपनी ही सरकार पर बरसे BJP विधायक, 'मैं बोलूंगा तो मुझ पर राजद्रोह का आरोप लग जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/4fe357ac4def06f866bb32431ca0e8d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूपी: अपनी ही सरकार पर बरसे BJP विधायक, 'मैं बोलूंगा तो मुझ पर राजद्रोह का आरोप लग जाएगा'
ABP News
सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर से ट्रामा सेंटर को लेकर एक सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा बोलूंगा तो देशद्रोह, राष्ट्र द्रोह का मुदकमा लगा दिया जाएगा.
लखनऊ. यूपी के सीतापुर से बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राज्य में कोविड-19 के कारण उपजे हालात से निपटने के तौर तरीकों पर असंतोष जताते हुए आशंका व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर उन पर राजद्रोह का आरोप लगाया जा सकता है. सीतापुर से बीजेपी के विधायक राकेश राठौर एक कथित वीडियो में कहते सुने जा रहे है कि यूपी सरकार अपने विधायको की बात भी नही सुन रही है. वायरल वीडियो विधायक व्यंगात्मक लहजे में कहते हैं, "सब बहुत अच्छा चल रहा है, हम तो यहीं कहेंगे, इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. हम सरकार तो है नहीं, हम यह जरूर बता सकते हैं, जो सरकार कह रही है वह ही ठीक मानो. विधायकों की हैसियत क्या है? हम ज्यादा बोलेंगे तो देश द्रोह, राष्ट्र द्रोह हम पर भी तो लगेगा. क्या आपको लगता है कि विधायक अपनी बात कह सकते हैं सरकार से?"More Related News