यूपी: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि मृत मिले, विभिन्न दलों ने मौत पर सवाल उठाए
The Wire
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित बाघंबरी मठ में सोमवार शाम महंत नरेंद्र गिरि का शव पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस को मौके से सात पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महंत ने अपने शिष्य आनंद गिरि के अलावा दो अन्य लोगों को अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने सवाल उठाया कि महंत ने आत्महत्या की या उनकी सुनियोजित हत्या हुई है, वहीं आम आदमी पार्टी ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
इलाहाबाद/लखनऊ/नई दिल्ली: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित अपने बाघंबरी मठ में बीते सोमवार की शाम मृत पाए गए. A case under section 306 of IPC (Abetment of suicide) has been registered against (disciple) Anand Giri, who's name also surfaces in suicide note in Mahant Narendra Giri's death case. Probe is underway. Anand Giri was taken into police custody y'day: Prashant Kumar, ADG L&O pic.twitter.com/2hXwV5CHuI अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेंद्र गिरि जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। आध्यात्मिक परंपराओं के प्रति समर्पित रहते हुए उन्होंने संत समाज की अनेक धाराओं को एक साथ जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रभु उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ॐ शांति!! अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति! "The postmortem will be done tommorrow. The culprit will not be spared," says CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/cgakQTV6cg Matter will be investigated, culprits will be given strictest punishment. Govt is ready to facilitate all kinds of investigation. If it is needed, we're ready for CBI investigation too. Govt won't turn away from demands of Akhada Parishad, whatever they may be: UP Dy CM KP Maurya pic.twitter.com/2n0BKG22Jm संतों महन्तों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के आदरणीय महंत नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हृदयविदारक है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत पूज्य श्री नरेंद्र गिरी जी महाराज के देहावसान का दुखद समाचार मिला। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी की संदिग्ध परिस्थितियों मौत की खबर सुनकर बेहद आहत हूँ।इस सरकार में न आम इंसान सुरक्षित है न साधु संत,महंत इस मामले की CBI जाँच कराई जाय।स्व.नरेन्द्र गिरि जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे। pic.twitter.com/RTjvBz3Fjh
पुलिस महानिरीक्षक (इलाहाबाद रेंज) केपी सिंह ने बाघंबरी मठ में संवाददाताओं को बताया कि शाम को पुलिस के पास फोन आया कि महाराज जी (महंत नरेंद्र गिरि) पंखे से फांसी के फंदे पर लटक गए हैं. — ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021 — Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021 प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। — ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021 — ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021 श्रद्धांजलि🙏 ये सम्पूर्ण समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। महंत जी के अनुयायियों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 20, 2021
महंत के शिष्यों के मुताबिक, घटना के समय दरवाजा भीतर से बंद था और उन्होंने दरवाजा तोड़कर उन्हें फंदे से उतारकर जमीन पर लिटाया. ॐ शांति! भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/wD2JC14LDp क्या ये आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या? ॐ शांति।
सिंह ने बताया कि पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो महंत की मृत्यु हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला नजर आता है तथा घटनास्थल से सात-आठ पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महंत ने अपने आश्रम के बारे में क्या करना है. एक तरह से वसीयतनामा लिखा है. — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 20, 2021 — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2021 उत्तर प्रदेश भाजपा की ये कैसी सरकार है जो देश के संतों महंतों की रक्षा करने में भी समर्थ नहीं? pic.twitter.com/mHgTepT6ZI — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2021