यूपीः रामपुर में किशोरी के बलात्कार के बाद जबरन गर्भपात का आरोप, मामला दर्ज
The Wire
पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि किशोरी के परिवार ने इस तरह का कोई मेडिकल रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए, जिससे पता चल सके कि वह गर्भवती थी और उसका गर्भपात कराया गया था.
लखनऊः उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक किशोरी का कथित तौर पर बलात्कार करने और गर्भवती होने पर उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने पर 22 साल के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की मां और बड़े भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है. किशोरी फिलहाल रामपुर में अपनी मां के साथ रह रही है जबकि उसके पिता और बड़े भाई काम के सिलसिले में अन्य जिले में हैं.More Related News