यूपीः ऑक्सीजन सप्लाई रोकने से 22 मरीज़ों की मौत के आरोप में सील अस्पताल को मिली क्लीन चिट
The Wire
आगरा के पारस अस्पताल के मालिक का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे मॉक ड्रिल के तौर पर पांच मिनट के लिए कोविड और ग़ैर कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने की बात कह रहे थे. आरोप है कि इस दौरान 22 मरीज़ों की मौत हुई. मामला सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कर अस्पताल को सील कर दिया गया था.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के आगरा के श्री पारस अस्पताल में जून की शुरुआत में कथित तौर पर मॉक ड्रिल के दौरान पांच मिनट के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई रोके जाने की घटना में 22 मरीजों की मौत के आरोपों की जांच में अस्पताल को क्लीन चिट दे दी गई है. इस घटना के बाद इसके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और अस्पातल को सील कर दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना की जांच के लिए बनाई गई सरकारी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अस्पताल में इस कथित मॉक ड्रिल की वजह से किसी की मौत नहीं हुई. चार सदस्यीय समिति की रिपोर्ट में कहा गया, ‘डेथ ऑडिट समिति ने जांच के दौरान पाया कि अस्पताल में सभी मरीजों का कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया गया था और उनके ऑक्सीजन का स्टेटस और सप्लाई की जानकारी को सूचीबद्ध किया गया था. यह भी पता चला कि किसी भी मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित नहीं हुई थी. जिन मरीजों की मौत हुई है उन्हें कई बीमारियां थी और उनकी स्थिति गंभीर थी. अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई थी.’More Related News