
यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलेगी सिविल सेवाओं की फ्री कोचिंग, बस करना होगा ये काम
Zee News
देश में सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार करने का काम किया जाएगा. यह कोचिंग बिल्कुल फ्री होगी. छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की यह व्यवस्था देश भर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में की जा रही है.
नई दिल्लीः देश में सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स को प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयार करने का काम किया जाएगा. यह कोचिंग बिल्कुल फ्री होगी. छात्रों के लिए विशेष कोचिंग की यह व्यवस्था देश भर के 31 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में की जा रही है.
यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी एग्जाम हालांकि, यह कोचिंग अनुसूचित जाति के छात्रों को दी जाएगी. इसमें एडमिशन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. इस योजना के अंतर्गत देश के जाने माने एजुकेटर तथा सुपर 30 शिक्षा समूह के संस्थापक आनंद कुमार कोचिंग के लिए श्रेष्ठ पद्धतियों पर अपने विचार रखेंगे.