यूनिवर्सिटी के सिलेबस से जेपी-लोहिया के विचार हटाने पर भड़के लालू, बोले- यह बर्दाश्त नहीं
Zee News
जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय (Jayprakash Narayan University) के सिलेबस से JP और लोहिया के विचारों को हटाने से आरजेडी (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) नाराज हैं.
पटना: आरजेडी (RJD) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय (Jayprakash Narayan University) के सिलेबस से जय प्रकाश नारायण (JP) और राम मनोहर लोहिया (Ram Manohar Lohia) के विचारों को हटाने पर विरोध दर्ज कराया है. नए सिलेबस में पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सुभाष चंद्र बोस और ज्योतिबा फुले के विचारों को शामिल किया गया है. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ट्वीट किया, 'मैंने जयप्रकाश जी के नाम पर अपनी कर्मभूमि छपरा में 30 वर्ष पूर्व जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. अब उसी यूनिवर्सिटी के सिलेबस से संघी बिहार सरकार और संघी मानसिकता के पदाधिकारी महान समाजवादी नेताओं जेपी-लोहिया के विचार हटा रहे हैं. जेपी-लोहिया हमारी धरोहर हैं, उनके विचारों को हटाना बर्दाश्त से बाहर है. सरकार अविलंब संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करे.'More Related News