
यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED की कार्रवाई, लंदन में मौजूद होटल को अस्थाई रूप से किया अटैच
ABP News
ईडी के एक आला अधिकारी के मुताबिक यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच के दौरान पता चला था कि इस ग्रुप ने घोटाले की सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि को मनी लॉन्ड्रिंग करते हुए कार्नोस्टी ग्रुप को भेजा था.
नई दिल्ली: यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने लंदन में मौजूद बेड एंड ब्रेकफास्ट नाम के एक होटल को अस्थाई रूप से अटैच किया है. होटल का मूल्य लगभग 59 करोड़ रुपये बताया गया है. आरोप है कि घोटाले के पैसे से होटल को खरीदा गया था. ईडी के एक आला अधिकारी के मुताबिक यूनिटेक ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच के दौरान पता चला था कि इस ग्रुप ने घोटाले की सैकड़ों करोड़ रुपये की धनराशि को मनी लॉन्ड्रिंग करते हुए कार्नोस्टी ग्रुप को भेज दिया था. इसमें से 41.3 करोड़ रुपये कार्नोस्टी ग्रुप, भारत और मेसर्स इनडिजाइन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से पर्याप्त लेयरिंग के बाद यूके को भेजे गए थे.More Related News