![यूट्यूब के ज़रिए कैसे फैल रहा बॉलीवुड के प्रति नफ़रत का 'धंधा' - बीबीसी पड़ताल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/EF34/production/_116063216_tube.jpg)
यूट्यूब के ज़रिए कैसे फैल रहा बॉलीवुड के प्रति नफ़रत का 'धंधा' - बीबीसी पड़ताल
BBC
बीबीसी ने ऐसे यूट्यूब चैनलों का पता लगाया है, जो बॉलीवुड और वहां काम करने वालों के बारे में काफ़ी अफ़वाह और दुष्प्रचार फैला रहे हैं. पढ़िए ये स्पेशल रिपोर्ट.
देश के हिंदी फ़िल्म उद्योग 'बॉलीवुड' को हिट और फ़्लॉप, जश्न और त्रासदी, प्रशंसा, उपहास और मतभेदों के लिए जाना जाता है. हालाँकि, कुछ ऐसी भी चीज़ें हैं जो दिख नहीं रही हैं.
ऐसा पता चला है कि इंटरनेट पर इन दिनों बॉलीवुड और उसके कलाकारों के ख़िलाफ़ किसी योजना के तहत एक नकारात्मक अभियान चलाया जा रहा है.
इसके तहत, किसी इन्फ्लुएंसर से उनके लाखों फ़ॉलोअर को बॉलीवुड के कलाकारों के साथ गाली-गलौज करने, झूठ फैलाने और उन्हें नुक़सान पहुंचा सकने वाले दुष्प्रचार करने का निर्देश मिलता है. दिलचस्प बात ये है कि दुष्प्रचार करते हुए ये इन्फ्लुएंसर कमाई भी कर रहे हैं.
लेकिन यह होता कैसे है, इसे समझने के लिए हमें गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म 'यूट्यूब' के बारे में जानना चाहिए. बॉलीवुड के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे इस दुष्प्रचार अभियान का मुख्य अड्डा यूट्यूब ही है.
बीबीसी की डिसइन्फ़ॉर्मेशन यूनिट ने हफ़्तों तक दुष्प्रचार फैलाने वाले सैकड़ों वीडियो देखने के बाद इस नेटवर्क का पता लगाया है. इस रिपोर्ट में हम इस मामले की तह तक जाएंगे और इस बारे में यूट्यूब का जवाब भी आपको बताएंगे.