यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना लाकर की गई पूछताछ, कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी पुलिस
AajTak
यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद इस बात की भी संभावना है कि तमिलनाडु पुलिस भी जल्द ही आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस कार्रवाई के लिए दक्षिण के राज्य की पुलिस का 4 सदस्यीय दल भी शनिवार को ही पटना पहुंच चुका है.
विवादित यूट्यूबर मनीष कश्यप की अब पटना के कोर्ट में पेशी की जाएगी. पश्चिम चंपारण से गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को ही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) आरोपी को पटना लेकर आई थी. राजधानी लाकर आरोपी यूट्यूबर से लगातार गहन पूछताछ की गई. कोर्ट में पेश किए जाने के बाद पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी ताकि आरोपी से लंबी पूछताछ की जा सके. इधर, इस बात की भी संभावना है कि तमिलनाडु पुलिस भी जल्द मनीष कश्यप को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इस कार्रवाई के लिए दक्षिणी राज्य की पुलिस का 4 सदस्यीय दल भी पटना पहुंच गया है.
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो यूट्यूब समेत सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी तिवारी के खिलाफ केस दर्ज हैं. गृह राज्य बिहार में ही यूट्यूबर पर 14 और तमिलनाडु में 13 मामले दर्ज हैं.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.