यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आया WhatsApp, अब iOS से एंड्रॉयड में कर सकेंगे चैट ट्रांसफर, जानें कैसे
ABP News
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर से अब व्हाट्सएप यूजर iOS से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे. इस चैट माइग्रेशन फीचर को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है.
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर से अब व्हाट्सएप यूजर iOS से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे. इस चैट माइग्रेशन फीचर को व्हाट्सएप ने आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. फिलहाल इस फीचर को व्हाट्सएप ने सैमसंग के स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया है. इस चैट माइग्रेशन फीचर को कंपनी ने पिछले महीने ग्लैक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान की थी. पर उस वक्त यह फीचर केवल फोल्डेबल फोन्स के लिए जारी किया था. वहीं अब इस चैट माइग्रेशन फीचर को सैमसंग के कई सारे फोन में उपलब्ध करा दिया गया है. इस नए फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपना अकाउंट इंफॉर्मेशन, प्रोफाइल फोटोज, पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स, पुराने चैट्स, मीडिया और सेटिंग्स आईफोन से सैमसंग स्मार्टफोन्स में ट्रांसफर कर सकते हैं. व्हाट्सएप ने बताया कि यूजर्स अपने कॉल लॉग्स और विजिबल नेम को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.More Related News