
यूक्रेन से मुंबई पहुंची सातवीं फ्लाइट, 'ऑपरेशन गंगा' के तहत 182 भारतीय नागरिक वतन लौटे
ABP News
'ऑपरेशन गंगा' के तहत मंगलवार सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची है.
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग आज छठे दिन भी जारी है. इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए लगातार 'ऑपरेशन गंगा' चलाया जा रहा है. मंगलवार सुबह एयर इंडिया की सातवीं फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया के बुखारेस्ट से मुंबई पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान IX1202 मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची जहां इन भारतीय नागरिकों का केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने स्वागत किया है. बता दें, बीते दिन बुडापेस्ट से छठी फ्लाइट 240 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची जिसकी जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बुडापेस्ट से छठी ऑपरेशन गंगा उड़ान. 240 भारतीय नागरिकों की दिल्ली वापसी. निकासी के प्रयास सतत दृढ़तर."