यूक्रेन से जंग में मारे गए करीब 10000 रूसी सैनिक, एक अखबार की रिपोर्ट में किया गया दावा
ABP News
क्रेमलिन समर्थक टैब्लॉयड की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि रूस ने युद्ध में 10,000 सैनिकों को खो दिया. बाद में प्रकाशन द्वारा इस आंकड़े को जल्दी से हटा दिया गया था.
रूस और यूक्रेन के बीच 28वें दिन भी जंग जारी है. रूसी सैनिक यूक्रेन में तबाही मचा रहे हैं तो वही इस युद्ध में रूस ने लगभग 10,000 सैनिकों को खो दिया है. क्रेमलिन समर्थक टैब्लॉयड की वेबसाइट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है. डैमेज कंट्रोल मूव में प्रकाशन द्वारा इस आंकड़े को जल्दी से हटा दिया गया था लेकिन इससे पहले इसके स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर प्रसारित हो गए थे. सरकार समर्थक वेबसाइट कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा ने रविवार को एक स्टोरी प्रकाशित की जिसमें रूसी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यूक्रेनी समकक्षों द्वारा रिपोर्ट किए गए हताहतों की संख्या पर चर्चा की. उधर यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि इस जंग में 15,000 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं.
रूस के 10,000 सैनिकों के मारे जाने का दावा