यूक्रेन संकट: रूस से लड़ने के लिए अमेरिका अपने सैनिक क्यों नहीं भेज रहा?
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले की अमेरिका ने निंदा की है और कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. लेकिन रूस की 'आक्रामकता' का जवाब देने के लिए अमेरिका अपनी सेना नहीं भेज रहा है, ऐसा क्यों?
यूक्रेन पर हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 'रूस की आक्रामकता' बता रहे हैं और इसकी निंदा कर रहे हैं. साथ ही बाइडन कूटनीतिक तरीके से इसका जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं.
अमेरिका पिछले कई हफ़्तों से लगातार रूस के हमले की आशंका को लेकर चेतावनी जारी कर रहा था, जो आख़िर में सही साबित हुई. यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के दांव पर लगे होने की बात भी कही गई थी.
इन सबके बीच बाइडन ने ये भी बताया कि वह इस युद्ध में भाग लेने के लिए अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन नहीं भेजेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को बचाने के लिए भी वो यूक्रेन में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन में सैन्य सलाहकार और निरीक्षकों के रूप में काम कर रहे अमेरिकी सैनिकों को भी वापस बुला लिया है.