![यूक्रेन संकट: रूस में मीडिया पर पाबंदी के बीच लोगों को किस तरह मिल रही है जानकारी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3C23/production/_123459351_p0brp71l.jpg)
यूक्रेन संकट: रूस में मीडिया पर पाबंदी के बीच लोगों को किस तरह मिल रही है जानकारी
BBC
यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई जारी है. संयुक्त राष्ट्र में इस पर बैठक हुई है. रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में शांतिवार्ता भी हुई है. रूस में स्वतंत्र मीडिया पर पाबंदी है, ऐसे में आम लोगों को जानकारी कैसे मिल रही है.
यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई जारी है. संयुक्त राष्ट्र में इस पर बैठक हुई है. रूस और यूक्रेन के बीच बेलारूस में शांतिवार्ता भी हुई है.
लेकिन जंग जारी है और संघर्ष में पिस रहे हैं आम लोग. इस बीच रूस में स्वतंत्र मीडिया पर पाबंदी के बीच लोगों को किस तरह मिल रही है जानकारी.
कवर स्टोरी में देखिए यह रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News