यूक्रेन संकट: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आदेश के बाद से अब तक क्या-क्या हुआ
BBC
रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार को आदेश जारी कर यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों को मान्यता दे दी है. इनका नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं. इसके बाद जो घटनाक्रम रहा है उस पर एक नज़र डालते हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात टेलीविज़न पर राष्ट्र को संबोधित किया था. पुतिन ने कहा कि रूसी सेनाएं पूर्वी यूरोप में दाखिल होंगी और वे अलगाववादी क्षेत्रों में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करेंगी.
राष्ट्रपति के शासनादेश के मुताबिक़ रूसी सेनाएं लुहान्स्क और दोनेत्स्क में शांति कायम करने का काम करेंगी.
राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहान्स्क को मान्यता दे दी है. इनका नियंत्रण रूस समर्थित अलगाववादी करते हैं.
रूस के राष्ट्रपति ने दावा किया कि यूक्रेन का एक असल राष्ट्र होने का कोई इतिहास नहीं है और आधुनिक यूक्रेन का जो स्वरूप है वो रूस का बनाया हुआ है.
यूक्रेन को नेटो में शामिल करने की बात का ज़िक्र करते हुए उन्होंने इसे रूस की सुरक्षा को सीधे तौर पर ख़तरा पहुंचाने के क़दम के तौर पर परिभाषित किया.