यूक्रेन संकट: रूस के क़ब्ज़े के बाद चेर्नोबिल में 20 गुना रेडिएशन कैसे बढ़ गया है
BBC
चेर्नोबिल में साल 1986 में एक बड़ा परमाणु हादसा हुआ था. उसके बाद परमाणु विकिरण रोकने के पर्याप्त उपाय किए गए हैं. लेकिन अब रेडिएशन बढ़ने की वजह क्या है.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर क़ब्ज़ा जमा लिया है. इसके बाद से यहां से होने वाले रेडिएशन में बढ़त दर्ज की गई है.
यूक्रेन सरकार ने बीते गुरुवार को बताया था कि रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ये वो जगह है जहां साल 1986 में भयानक परमाणु त्रासदी हुई थी.
इस क्षेत्र से होने वाले रेडिएशन पर नज़र रखने वाली संस्थाओं ने बीते गुरुवार को बताया है कि यहां पर रेडिएशन बीस गुना तक बढ़ गया है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इस क्षेत्र में एक अन्य परमाणु हादसा होने की आशंकाएं काफ़ी कम हैं.
More Related News