
यूक्रेन संकट: यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना, भीषण जंग जारी
BBC
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है रूस अंधाधुंध हमले कर रहा है. रूसी सैनिक ये नहीं देख रहे हैं कि कौन सा रिहायशी इलाका है औैर कौन सा सैनिक अड्डा.
यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश करने वाले रूसी सैनिक शहर के उत्तरी इलाक़े ओबोलॉन में हैं. ये इलाक़ा संसद और शहर के केंद्रीय इलाक़े से महज़ नौ किलोमीटर दूर है.
रूस के हमले बाद यूक्रेन अपनी पूरी ताकत से जवाब देने की कोशिश कर रहा है. लिहाजा राजधानी कीव के आसपास के इलाकों में जबरदस्त लड़ाई चल रही है.
शहर के बाहरी इलाके के एक एयरफील्ड में यूक्रेन और रूसी सेनाओं में टकराव जारी है. अगर रूसी सेना ने इस एयरफील्ड पर कब्जा कर लिया तो यहां से उसे राजधानी में घुसने का रास्ता मिल सकता है.
गुरुवार को रूसी सेनाओं के हमले के बाद पूर्वी, उत्तरी और दक्षिणी इलाके में भारी लड़ाई की खबरें हैं.
More Related News