
यूक्रेन संकट: मिन्स्क समझौते की इतनी चर्चा क्यों, क्या ये यूक्रेन को रूसी हमले से बचा सकता है
BBC
यूक्रेन और रूस के बीच मौजूदा तनाव को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. ऐसे में कई साल पहले हुए मिन्स्क समझौते की प्रासंगिकता भी बढ़ गई है. आइए जानते हैं क्या है यह समझौता.
रूस-यूक्रेन संकट चरम पर है. यूक्रेन पर रूसी हमले की भले ही आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ब्रिटेन ने कहा है कि ऐसा हो चुका है.
इस बीच, अमेरिका ने कहा है कि पुतिन ने मिन्स्क समझौते की धज्जियां उड़ा दी हैं. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की राजनीतिक मामलों की प्रमुख रोजमैरी ए. डिकार्लो ने कहा था कि रूस-यूक्रेन के मौजूदा विवाद को 2015 में हुए मिन्स्क समझौते के तहत सुलझाया जाना चाहिए.
यूक्रेन के दो पृथकतावादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहान्स्क को रूस की ओर से मान्यता दिए जाने के बाद पूरी दुनिया में मिन्स्क समझौते पर चर्चा शुरू हो गई है. आइए जानते हैं कि मिन्स्क समझौता क्या है और क्यों इसे मौजूदा रूस-यूक्रेन संकट के समाधान के तौर पर देखा जा रहा है?