यूक्रेन संकट: भारत के रुख़ पर बोले बाइडन, मोदी सरकार पर बढ़ा दबाव
BBC
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि यूक्रेन पर हमले के मामले में भारत के रुख़ को लेकर उससे बातचीत चल रही है लेकिन अभी कोई समाधान नहीं निकला है. गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी से बात की थी.
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर भारत पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पूरे मामले में भारत का रुख़ अब तक रूस के ख़िलाफ़ नहीं रहा है.
भारत ने अपने आधिकारिक बयानों में न तो रूस की निंदा की है और न ही यूक्रेन की संप्रभुता को रेखांकित किया है. हालाँकि यह भारत का कोई नया रुख़ नहीं है. दूसरी सरकारों में भी रूस को लेकर भारत की यही स्थिति रही है.
लेकिन इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं और भारत के लिए गुटनिरपेक्ष रहना आसान नहीं है. गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पूछा गया कि अगर भारत और अमेरिका बड़े रक्षा साझीदार हैं तो दोनों देश क्या रूस के मामले में एक साथ हैं?
इस सवाल के जवाब में जो बाइडन ने कहा, ''अमेरिका आज भारत से बात करेगा. अभी तक पूरी तरह से इसका कोई समाधान नहीं निकला है.''