यूक्रेन संकट: पुतिन के दिमाग़ में क्या चल रहा है इसे जानने को बेताब हैं पश्चिमी देश
BBC
यूक्रेन और रूस का युद्ध ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में पश्चिमी देशों के सामने ये चिंता अहम हो गई है कि आख़िर रूस के राष्ट्रपति पुतिन क्या चाहते हैं. पश्चिमी देशों के जासूसों पुतिन के बारे में कई ख़ुफ़िया जानकारियां जुटाई हैं और उनकी बदौलत नए निष्कर्षों तक पहुंचे हैं.
पश्चिमी देशों के जासूसों का मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी ही बनाई एक बंद दुनिया में फंस गए हैं. और इससे वे परेशान हैं.
ये जासूस सालों से पुतिन के दिमाग़ में उतरने की कोशिश करते रहे हैं ताकि उनके इरादों को बेहतर तरीक़े से समझा जा सके.
यूक्रेन में रूस के सैनिकों के फंसते जाने के साथ ऐसा करने की ज़रूरत और अधिक हो गई है. ऐसा इसलिए कि ये जाससू ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि रूस दबाव में कैसी प्रतिक्रिया देगा.
यूक्रेन संकट को और भी ख़तरनाक होने से बचाने के लिए व्लादिमीर पुतिन की मनोदशा को समझना बेहद अहम है.
ऐसी अटकलें लगाई जाती रही हैं कि पुतिन बीमार हैं. हालांकि कई विश्लेषकों का मानना है कि वास्तव में वो अलग-थलग पड़ गए हैं और किसी वैकल्पिक विचार की तलाश में हैं.