
यूक्रेन संकट: नेटो क्या है और रूस को उस पर भरोसा क्यों नहीं है?
BBC
यूक्रेन पर रूस के आक्रामण ने नेटो के सामने अपने 73 साल के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती पेश की है. यूक्रेन का संकट गहराया है तो पुतिन दो टूक कह रहे हैं कि अमेरिका नेटो का विस्तार रोके तभी तनाव कम हो सकता है. आखिर रूस को नेटो पर भरोसा क्यों नहीं है?
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने नेटो के सामने अपने 73 साल के इतिहास में सबसे बड़ी चुनौती पेश की है.
नेटो क्षेत्र की पूर्वी सीमा के ठीक बगल में युद्ध हो रहा है और नेटो के कई सदस्य देशों को लग रहा है कि रूस आगे उन पर हमला कर सकता है.
सैन्य गठबंधन नेटो, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी जैसे शक्तिशाली देश शामिल हैं,
पूर्वी यूक्रेन में अधिक सैनिक तैनात कर रहा है. हालांकि ब्रिटेन और अमेरिका ये स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका यूक्रेन में अपने सैनिक भेजने का कोई इरादा नहीं है.
More Related News