यूक्रेन संकट क्या एक और युद्ध की आहट? अमेरिका के सेना भेजने के फैसले के बीच रूस के पास क्या है एक्शन प्लान?
ABP News
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि रूसी सैनिकों की तरफ से लगातार सैनिकों का जमवड़ा किया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये एक और युद्ध की आहट है?
Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट दिनों-दिन गहराता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूरोप में अतिरिक्त सैन्य बलों को भेजने का फैसला किया है. करीब दो हजार सैनिकों को इस हफ्ते पोलैंड और जर्मनी भेजा जा रहा है. जबकि जर्मनी से एक हजार सैनिकों को रोमानिया पहुंचाया जा रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. हालांकि, पेंटागन ने एक लिखित बयान में ये बताया है कि सैनिकों कि तैनाती का मकसद आक्रमण को रोकना है और जोखिम बढ़ जाने के दौरान अग्रिम सहयोगियों में अपनी रक्षा क्षमता को बढ़ाना है.
पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि रूसी सैनिकों की तरफ से लगातार सैनिकों का जमावड़ा किया जा रहा है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या ये एक और युद्ध की आहट है? क्यों रूस की तरफ से यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया गया जब दुनिया कोरोना महामारी से परेशान है? और अमेरिका की तरफ से सैन्य बलों को भेजे जाने के बाद आखिर क्या है रूस का एक्शन प्लान? आइये विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं.