यूक्रेन संकट के बीच रूस के विदेश मंत्री लावरोफ़ की भारत यात्रा के क्या हैं मायने
BBC
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली में हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से भारत की ये उनकी पहली यात्रा है.
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ गुरुवार से भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली में हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद से भारत की ये उनकी पहली यात्रा है. भारत आने से पहले लावरोफ़ चीन में थे जहां उन्होंने बुधवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की.
ये माना जा रहा है कि लावरोफ़ अपनी यात्रा के दौरान मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंधों के प्रभाव को कम करने में मदद के लिए और भारत के साथ कारोबारी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बातचीत करेंगे.
इस बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि लावरोफ़ की भारत यात्रा के दौरान रियायती रूसी कच्चे तेल की ख़रीद पर बातचीत हो सकती है. साथ ही मॉस्को के ख़िलाफ़ पश्चिमी प्रतिबंधों के मद्देनज़र द्विपक्षीय व्यापार के लिए रुपया-रूबल भुगतान प्रणाली स्थापित करने पर भी बातचीत हो सकती है. हाल ही में भारत भारी छूट वाले रूसी तेल के 30 लाख बैरल के आयात पर सहमत हुआ है.
विभिन्न सैन्य हार्डवेयर और एस-400 मिसाइल सिस्टम के उपकरणों की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है.
शुक्रवार को लावरोफ़ भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर से दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात करेंगे और शाम को मॉस्को के लिए रवाना होंगे.