यूक्रेन संकट: अस्पताल पर हमले के बाद ज़ेलेंस्की बोले- ये नरसंहार है
BBC
यूक्रेन में मारियुपोल के एक मैटरनिटी अस्पताल पर हवाई हमला हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे नरसंहार बताया है.
यूक्रेन में जंग के 14वें दिन नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच मारियुपोल के एक मैटरनिटी अस्पताल पर हवाई हमला हुआ है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे नरसंहार बताया है.
यूक्रेन ने हमले के लिए रूस को ज़िम्मेवार ठहराया है. दुनिया भर में इस हमले की निंदा की जा रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने नए वीडियो संदेश में हमले को लेकर कहा है, "रूस कैसा देश है, जो अस्पतालों और मैटरनिटी अस्पतालों से डरता है और उन्हें बर्बाद कर रहा है?"
उन्होंने कहा, "क्या मैटरनिटी अस्पताल में किसी ने रूसी अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया था? रूसी घुसपैठिए जो कुछ भी मारियुपोल में कर रहे हैं, वो अत्याचार की भी हदें पार कर चुका है. यूक्रेनियों का नरसंहार किया जा रहा है."