![यूक्रेन संकट अभी क्यों गहराया, रूस के पास इसे लेकर क्या कोई ऐक्शन प्लान है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/67AA/production/_123083562_gettyimages-1237834830.jpg)
यूक्रेन संकट अभी क्यों गहराया, रूस के पास इसे लेकर क्या कोई ऐक्शन प्लान है
BBC
यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े में हाल के वर्षों में कई गुना तेज़ी आई है. लेकिन पश्चिमी देशों की ओर से जितनी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं वो पहले नहीं मिलती थीं. बीबीसी ने यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर अभी क्यों बढ़ा है यूक्रेन संकट.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की लगातार बढ़ती आशंकाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूरोप में अतिरिक्त सेना भेजने का फ़ैसला लिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने ये जानकारी दी है. दो हज़ार सैनिकों को नॉर्थ कैरोलाइना के फ़ोर्ट ब्रैग से पोलैंड और जर्मनी भेजा जाएगा. जर्मनी में पहले से मौजूद एक हज़ार सैनिकों को रोमानिया भेजा जाएगा.
रूस ने आक्रमण करने की किसी भी योजना से इंकार किया है, हालांकि यूक्रेन की सीमाओं पर एक लाख रूसी सैनिक तैनात किए गए हैं. रूस ने अमेरिका के सेना भेजने के फ़ैसले को "विनाशकारी" बताया है.
यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े में हाल के वर्षों में कई गुना तेज़ी आई है. लेकिन पश्चिमी देशों की ओर से जितनी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं वो पहले नहीं मिलती थीं. बीबीसी ने यह पता लगाने की कोशिश की कि आख़िर अभी क्यों बढ़ा है यूक्रेन संकट.
अमेरिका एक तरफ़ रूस के यूक्रेन पर आक्रमण की तारीख़ का पूर्वानुमान लगाते हुए कह रहा है कि ये फ़रवरी महीने के अंतिम दिनों में हो सकता है. लेकिन दूसरी ओर कीव (यूक्रेन की राजधानी) में यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें रूस से सटी सीमा पर स्थिति में कुछ भी नया नहीं दिख रहा है और वो पश्चिम के देशों से अभी नहीं घबराने की अपील कर रहे हैं.
दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के स्व-घोषित रूसी समर्थकों और यूक्रेनी सेना के बीच संघर्ष बीते आठ वर्षों से चला आ रहा है. उन्होंने रूस के एक नए सैन्य अभियान की संभावना के बारे में बात की. ऐसे में ये जानना महत्वपूर्ण है कि रूस और यूक्रेन के बीच ताज़ा तनाव और संकट के पीछे की संभावनाएं क्या-क्या हैं.