![यूक्रेन संकट: अपने लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए भारत क्या-क्या कर रहा है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4F47/production/_123459202_mediaitem123459201.jpg)
यूक्रेन संकट: अपने लोगों को यूक्रेन से निकालने के लिए भारत क्या-क्या कर रहा है
BBC
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वहां से निकालने के लिए भारत सरकार ने अब तक क्या-क्या किया है और आगे की योजना क्या है. सब कुछ जानें.
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को पश्चिमी यूक्रेन पहुंचने की कोशिश करने को कहा है. लेकिन साथ ही ये भी साफ़ किया है कि भारतीय लोग सीधे यूक्रेन की सीमा तक न पहुंचें.
सोमवार को प्रेस वार्ता में भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा,"हम भारतीयों को पश्चिमी यूक्रेन जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. हम इस बात पर ज़ोर देना चाहते हैं कि लोग सीधे सीमा पर न पहुंचें. अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें सीमा पार करने के लिए लंबे इंतज़ार का सामना करना पड़ेगा".
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी भाग तक पहुंच कर आस-पास के शहरों में शरण लेने की कोशिश करनी चाहिए और विदेश मंत्रालय की टीमों से सलाह मशविरा करने के बाद ही वो सीमा पर जाएं.
यूक्रेन की राजधानी कीएव में सप्ताहांत कर्फ़्यू हटने के बाद यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन के पश्चिमी भागों तक पहुँचने के लिए अपने निकटतम रेलवे स्टेशन तक जाने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन रेलवे लोगों को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है.