
यूक्रेन वॉर की वजह से भारत की GDP में आ सकती है 1.3 फीसदी की कमी, World bank ने दी जानकारी
ABP News
World bank Forecast: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का ग्रोथ रेट 1.3 फीसदी घट सकती है. वहीं, देश की इनकम ग्रोथ में 2.3 फीसदी की कमी आ सकती है.
World bank Forecast: रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का ग्रोथ रेट 1.3 फीसदी घट सकती है. वहीं, देश की इनकम ग्रोथ में 2.3 फीसदी की कमी आ सकती है. विश्व बैंक के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही है. हालांकि, विश्व बैंक ने इसके साथ ही कहा कि भारत कोविड-19 के संकट से तेजी से उबर रहा है.
जानें क्या है अर्थशास्त्री की राय?विश्व बैंक के दक्षिण एशिया क्षेत्र के मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि लंबी अवधि में भारत को ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत होगी. इसके अलावा भारत को अक्षय ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाना पड़ेगा. साथ ही श्रमबल में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ानी होगी, जो फिलहाल 20 फीसदी के निचले स्तर पर है.