![यूक्रेन-रूस संकट का आपकी जेब पर क्या होगा असर](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5DA9/production/_123377932_a7f87dac-ca5c-4ef8-a424-958a0bfba458.jpg)
यूक्रेन-रूस संकट का आपकी जेब पर क्या होगा असर
BBC
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव ने अगर खुली जंग की शक्ल अख़्तियार की तो भारतीय अर्थव्यस्था इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएगी.
यूक्रेन-रूस के बीच पिछले 24-48 घंटों में तेज़ी से घटनाक्रम बदले हैं.
एक तरफ़ रूस ने यूक्रेन में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इलाके दोनेत्स्क और लुहान्स्क को मान्यता दे दी है. इसकी प्रतिक्रिया में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे देशों ने रूस पर सीमित प्रतिबंध लगाए हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा है कि रूस, यूक्रेन पर पूरे प्रभाव से आक्रमण करने के अंतिम बिंदु पर है. संभव है कि वह अगले 24 घंटे के भीतर यूक्रेन पर हमला कर भी दे.
ऐसे में आशंका ये भी जताई जा रही है कि संकट के ये बादल काफ़ी दिनों तक यूं ही बने रह सकते हैं.
More Related News