
यूक्रेन-रूस लड़ाई: पांचवें दिन क्या-क्या हुआ, यूक्रेन में कहां तक पहुंच गई है रूसी सेना
BBC
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पांचवें दिन भी भीषण लड़ाई जारी रही. हालांकि लड़ाई के बीच बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत हुई. संयुक्त राष्ट्र में भी रूस के क़दम की निंदा की गई.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पांचवें दिन युद्ध में और तेज़ी देखी गई. हालांकि यह अलग बात है कि एक ओर जहां लड़ाई जारी थी वहीं बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत हुई. यह बैठक पांच घंटे तक चली.
इसके अलावा रूस, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अलग-थलग पड़ता जा रहा है. एक नज़र युद्ध के पांचवें दिन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर-
दर्जनों लोग रूस के हमले में मारे गए
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के पांचवें दिन रूसी आक्रमण में दर्जनों आम लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दूसरे महत्वपूर्ण शहर ख़ारकीएव पर सोमवार को रॉकेट से हमला किया गया.
सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हुए हैं. ख़ारकीएव की आबादी 14 लाख है. रॉकेट से हमले में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.