
यूक्रेन-रूस युद्ध: वो तेल भंडार जिसे अमेरिका नमक की चट्टान वाली गुफा में छिपाकर रखता है
BBC
बाइडन प्रशासन ने अपने रणनीतिक तेल भंडार से 30 मिलियन बैरल तेल जारी करने का फ़ैसला किया है. खाड़ी युद्ध ने अमेरिकी तेल भंडार को जन्म कैसे दिया?
रूस और यूक्रेन के बीच बीते दस दिनों से जारी संघर्ष की वजह से दुनिया भर में एक तेल संकट खड़ा होता दिख रहा है.
पिछले कुछ दिनों में तेल की कीमत सौ डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गयी है. ऐसे में इस तेल संकट का असर यूरोप से लेकर अमेरिका समेत दुनिया भर के तमाम देशों में देखा जा रहा है.
लेकिन ऐसे मौकों पर अमेरिका की नज़र अपने दक्षिणी राज्यों लुइसियाना और टेक्सस में स्थित तेल के भंडार वाली गुफाओं पर पड़ती है.
और मौजूदा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय एनर्जी एजेंसी से जुड़े अमेरिका समेत कुछ अन्य देशों ने तेल के दामों पर लगाम लगाने के लिए साठ मिलियन बैरल तेल जारी करने का फ़ैसला किया है.
बाइडन प्रशासन ने अपने रणनीतिक तेल भंडार से 30 मिलियन बैरल तेल जारी करने का फ़ैसला किया है.