यूक्रेन-रूस युद्ध में क्या है तेल का खेल और खाड़ी देशों की मुश्किल
BBC
रूस की यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में खाड़ी के देशों की प्रतिक्रिया काफ़ी दिलचस्प है. उनके रवैये में, तेल की पेचीदा सियासत का असर देखा जा सकता है.
दुनिया के तेल का एक बड़ा भंडार खाड़ी के मुसलमान देशों के पास है. इन देशों ने रूस की यूक्रेन पर चढ़ाई पर अब तक न्यूट्रल और सधी हुई प्रतिक्रिया दी है.
ये देश अपने दशकों के दोस्त अमेरिका के साथ पूरी तरह से खड़ नहीं दिख रहे हैं. उनकी प्रतिक्रिया पश्चिम और रूस के बीच एक संतुलन बनाए रखने जैसी है.
इस स्टैंड के पीछे ग्लोबल एनर्जी मार्केट में इन देशों के हित हैं.
रूसी हमले के अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा आपूर्ति पर असर ने सबको चिंतित किया है. रूस पर पश्चिमी देशों की पाबंदी के बाद एक बार तो कच्चा तेल 140 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गया था.
अमेरिका के रूस से तेल आयात न करने के निर्णय ने तेल की मार्केट की दीर्घकालीन स्थिरता को भी प्रभावित किया है.