यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 46वां दिन, ऑस्ट्रिया के चांसलर पुतिन से आज करेंगे मुलाकात, युद्ध विराम की होगी कोशिश
ABP News
रूस की सेना अब यूक्रेन के दक्षिण हिस्से की तरफ बढ़ रही है. रूस ने तीन मिसाइलें दागी हैं जिसमें यूक्रेन का निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है.
रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 46वां दिन है. एक तरफ बातचीत के लिए यूक्रेन तैयार है तो दूसरी तरफ रूस ने हमलों में तेजी ला दी है. रूस की सेना अब यूक्रेन के दक्षिण हिस्से की तरफ बढ़ रही है. रूस ने तीन मिसाइलें दागी हैं जिसमें यूक्रेन का निप्रो एयरपोर्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है.
रूस ने निप्रो एयरपोर्ट पर बड़ा हमला रूस ने कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, मिसाइल अटैक में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये सभी लोग यूक्रेन में बचाव दल के सदस्य हैं. कहा जा रहा है कि, युद्ध विराम की नई उम्मीद जागती उससे पहले ही मेक्सार ने डोनबास की ताजा सेटेलाइट तस्वीरें जारी कर दी जिसमें रूसी सेना का 12 किलोमीटर लंबा काफिला डोनबास की तरफ जाता दिखा है. ये काफिला दक्षिण यूक्रेन की तरफ बढ़ रहा है.