यूक्रेन-रूस युद्धः हमले से पहले और बाद की तस्वीरें
BBC
यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले की तस्वीरें और मिसाइल हमलों के बाद उन्हीं जगहों की दिल दहला देने वाली तस्वीरें जो ज़मीनी हालात बयां कर रही हैं.
रूसी मिसाइल हमलों ने यूक्रेन के शहरों, क़स्बों और गांवों को तबाह कर दिया है. बीते सप्ताह शुरू हुए रूसी हमले के बाद ये तस्वीरें उन जगहों के पहले और बाद का हाल दिखाती हैं जहां आम लोगों के रिहाइशी इलाक़ों को भारी नुक़सान पहुंचा है.
यूक्रेन की राजधानी कीएव से जब कुछ दूरी पर रूसी सैन्य बल जमा हैं तब शहर के ऊपर कई हवाई हमले हुए हैं.
बीते शनिवार की सुबह एक अपार्टमेंट के ब्लॉक पर रूस ने मिसाइल दागी थी.
कीएव से उत्तर-पश्चिम में 20 किलोमीटर दूर एक छोटा शहर इरपिन है और बीते सप्ताह से रूसी और यूक्रेनी सैन्य बलों के बीच जारी जंग में यह जगह युद्ध का मोर्चा बनी हुई है.
इस इलाक़े को ज़मीनी और हवाई हमलों में भारी नुक़सान पहुंचा है. एक हमले में तो एक रिहाइशी इलाक़ा पूरा तहस-नहस हो चुका है.