यूक्रेन-रूस युद्धः डोनबास पर क्यों टिक गई है पुतिन की नज़र?
BBC
रूसी सेना ने अब यूक्रेन की राजधानी के बदले वहाँ के डोनबास इलाक़े पर कब्ज़ा करने के लिए घेराबंदी कर रही है. यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि इससे एक लंबी लड़ाई छिड़ सकती है.
राजधानी कीएव के पास से अपनी सेना वापस बुलाने के बाद, रूस ने पूर्वी यूक्रेन में युद्ध तेज कर दिया है. यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि डोनबास के लिए लड़ाई शुरू हो गई है और इस लड़ाई में रूस की सेना का एक बड़ा हिस्सा शामिल है.
व्लादिमीर पुतिन को क्या चाहिए इससे पहले कि वो यूक्रेन के पुराने औद्योगिक केंद्र को आजाद करवाने के अपने लक्ष्य में सफलता का दावा करें और क्या ये संभव है?
यूक्रेन की सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सेनाएं पहले से ही पूर्व में तैनात हैं क्योंकि वहां पर पिछले आठ साल से रूस समर्थित अलगाववादियों के साथ युद्ध चल रहा है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें भारी नुकसान हुआ है लेकिन अभी भी रूस की सेना के लिए ये एक बड़ी चुनौती है.
रूसी सेना पहले ही पूर्व में मानवीय तबाही मचा चुकी है, लेकिन अभी भी बंदरगाह शहर मारियुपोल पर नियंत्रण नहीं कर पाई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है, ''हम अपनी जमीन के एक एक इंच के लिए लड़ेंगे'' और रूस का नया हमला एक लंबे संघर्ष की शुरुआत कर सकता है.