
यूक्रेन-रूस मामले पर 16 मार्च को फैसला सुनाएगा अंतरराष्ट्रीय कोर्ट, फिलहाल जंग जारी
ABP News
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय 16 मार्च को रूस के खिलाफ यूक्रेन द्वारा दायर किए गए मामले में फैसला सुनाएगा. न्यायालय ने खुद यह जानकारी दी.
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय 16 मार्च को रूस के खिलाफ यूक्रेन द्वारा दायर किए गए मामले में फैसला सुनाएगा. न्यायालय ने खुद यह जानकारी दी. न्यायालय कहा कि वह रूस के खिलाफ यूक्रेन के मामले में 16 मार्च को फैसला सुनाएगा. हालांकि, आपको बता दें कि इससे पहले 7 मार्च को हुई सुनवाई का रूस ने बहिष्कार किया था. यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय से अपील की थी वह रूस को सैन्य अभियान बंद करने का आदेश दे. यूक्रेन का कहना है कि रूस का आक्रमण संयुक्त राष्ट्र नरसंहार संधि की दोषपूर्ण व्याख्या के दायरे में आता है.
गहराती जा रही जंगयूक्रेन और रूस के बीच की जंग गहराती जा रही है. दोनों देशों के बीच बातचीत भी जारी है लेकिन उसका अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखा. अभी तक सैकड़ों आम नागरिक और हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन भी आक्रामकता के साथ युद्ध कर रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि डोनबास में रूसी हमले का जवाब देते हुए यूक्रेनी सेना ने रूस के 100 सैनिकों को मार दिया है जबकि 6 वाहन नष्ट कर दिए हैं.