यूक्रेन-रूस तनाव: अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा- राष्ट्रपति पुतिन ने दिया हमले का आदेश, यूक्रेन की तरफ बढ़े टैंक
ABP News
पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी नेताओं ने क्षेत्र में हिंसा बढ़ने और इसकी आड़ में रूस के आक्रमण करने को लेकर पश्चिमी देशों की आशंका के बीच शनिवार को पूर्ण सैन्य लामबंदी का आदेश दिया.
अमेरिकी खुफिया विभाग को इस बात के पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि यूक्रेन सीमा पर तैनात रूसी सैनिकों को आगे बढ़ने का आदेश मिला है. ये बातें न्यूज़ रिपोर्ट्स में बताई जा रही हैं. सीबीएस न्यूज़ ने सबसे पहले रविवार को यह खबर दी कि क्रेमलिन ने अपने करीब डेढ़ लाख कमांडर्स को संभावित हमले के लिए पॉजिशन बनाने के आदेश दे दिए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी बताया कि क्रेमलिन ने हमले का आदेश दे दिया है. अखबार ने बताया कि इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस हफ्ते कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले का फैसला किया है. इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने सीबीएस न्यूज़ को बताया था कि बाइडेन प्रशासन यह मानता है कि रूस यूद्ध की अपनी योजना पर आगे बढ़ रहा है.
रूस ने यूक्रेन के पास सैन्य अभ्यास बढ़ाया