यूक्रेन : रूस को क्या उम्मीद के मुताबिक मिल रही है कामयाबी?
BBC
रूस के हमले पर करीबी नज़र रखने वाले यूरोप के रक्षा विशेषज्ञ का दावा है कि रूस के लिए अब तक नतीजे निराशाजनक हैं और उम्मीद के विपरीत यूक्रेन ने कड़ी टक्कर दी है.
इतिहास गवाह है कि युद्ध शुरू करना आसान होता है लेकिन समाप्त करना बहुत मुश्किल.
अमेरिका के 2001 में अफ़ग़ानिस्तान पर आक्रामण और 2003 में इराक़ पर आक्रमण को लेकर ये निश्चित तौर पर सच है. हो सकता है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले को लेकर भी ये सच हो जाए.
एक पुरानी कहावत है कि जब दुश्मन से सामना होता है तो सेना की योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं. यूक्रेन में रूस की सेनाओं पर ये कहावत सही साबित होती दिख रही है.
रॉयल यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूट में यूरोपीय सुरक्षा के विशेषज्ञ एड अर्नाल्ड रूस के हमले पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, "इसके नतीजे रूस के लिए निराशाजनक हैं और ये उम्मीद के मुताबिक बहुत धीमा है."