
यूक्रेन युद्ध: क्या आख़िर में पुतिन खोजेंगे इज़्ज़त बचाने का रास्ता?
BBC
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के तीन सप्ताह बाद क्या हो सकते हैं संभावित नतीजे?
भयानक से भयानक लड़ाइयां भी एक ना एक दिन ख़त्म होती हैं. कई बार, जैसा कि 1945 में हुआ था, युद्ध का एकमात्र नतीजा अंतिम सांस तक लड़ाई होता है.
अधिकतर बार, हालांकि, युद्ध किसी समझौते के साथ समाप्त हो जाते हैं जो सभी को बराबर संतुष्ट तो नहीं करते लेकिन बहुत हद तक कम से कम ख़ूनख़राबे को तो रोक ही देते हैं.
और अक्सर, भयानक और कड़वाहट भरी लड़ाइयों के बाद भी, दोनों पक्ष कभी ना कभी, धीरे-धीरे पुराने और कम दुश्मनी वाले संबंध बहाल कर ही लेते हैं.
अगर हम भाग्यशाली हैं तो हम कह सकते हैं कि इस समय हम रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान इसी प्रक्रिया को शुरू होते देख रहे हैं.
जो आक्रोश है, ख़ासकर यूक्रेन की तरफ़, वो आने वाले कई दशकों तक रहेगा. लेकिन दोनों ही पक्ष फिलहाल शांति चाहते हैं और उन्हें शांति की ज़रूरत भी है.