यूक्रेन युद्ध के बाद रूसी नागरिक दुबई क्यों जा रहे हैं
BBC
युद्ध शुरू होने के बाद से रूस की कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को दुबई पहुँचाया है. संयुक्त अरब अमीरात भी उन्हें हाथों-हाथ वीज़ा दे रहा है.
यूक्रेन युद्ध के बाद रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों से जूझते रूसी अरबपतियों के लिए दुबई एक जन्नत के रूप में उभर रहा है.
व्यापारिक दुनिया से जुड़ी हस्तियों ने बीबीसी को बताया है कि रूसी अरबपति और उद्यमी भारी संख्या में संयुक्त अरब अमीरात पहुँच रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साल 2022 की पहली तिमाही में दुबई में रूसी अरबपतियों द्वारा संपत्ति ख़रीदे जाने की दर में 67 फीसदी की बढ़त है.
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस की निंदा नहीं की है और न ही रूस पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं.
संयुक्त अरब अमीरात उन रूसी नागरिकों को वीज़ा भी दे रहा है जिन पर अब तक प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं जबकि कई पश्चिमी देशों ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है.